रीवा । रीवा पुलिस अधीक्षक आर.के.सिंह के निर्देशन पर थाना अमहिया के अपराध (]87/20 धारा 379 ताहिके आरोपी सलीम अंसारी पिता परवेज़ अंसारी उम 35 बर्ष निवासी तरहटी, अपराध क्र.188/20 धारा 379 ता.हि.के आरोपी शाहरुख खान उर्फ तमंचा पिता अमीरुल्ला खान उम्र 22 बर्ष निवासी घोघर अपराध क्र.189/20 धारा 379 ता.हि.के आरोपी अरुण कोल पिता मुल्ला लाल कोल उम 23 वर्ष निवासी रौंसर थाना चोरहटा अपराध 190/20 एवं 201/20 धारा 379 प्ता.हि.के आरोपी आनंद पटेल पिता बालगोविंद पटेल उम 19 वर्ष निवासी महुआ रधुराजमढ थाना मनगवां को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया इस कार्य मे थाना प्रभारी अमहिया शिवा अग्रवाल स.उ.नि.राजेंद्र द्विवेदी प्रेमशंकर द्विवेद्वी, रामकृष्ण तिवारी, रोहणी प्रसाद, पीयूष मिश्रा, मकरध्वज तिवारी, रामदास प्रजापति, तेज प्रकाश सिंह, विक्रम वर्मा का सराहनीय योगदान रहा ।
Check Also
सीएम शिवराज ने लॉकडाउन की खबर को बताया निराधार, बोले पॉजीटिव प्रकरण की वजह को ही समाप्त करें
भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोविड-19 के नियंत्रण के …